IPL 2020: Suresh Raina scored most runs in playoff and final matches of IPL | Oneindia Sports

2020-11-08 27

Chennai Super Kings batsman Suresh Raina holds a key in the success of the franchise. The southpaw batsman is an integral part of the Chennai franchise since the inception of the IPL.Suresh Raina has scored a total of 209 runs in the six finals for the Chennai Super Kings. Amd overall 714 runs including Playoffs.

आइपीएल 2020 सीजन अपनी समाप्ति की तरफ है और 10 नवंबर को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन सुरेश रैना को यहां याद किया जा रहा है। इसकी वजह बेहद खास है। दरअसल आइपीएल के पिछले 12 सीजन के इतिहास में प्लेऑफ और फाइनल की बात करें तो इस घुरंघर बल्लेबाज के नाम इन मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं। इस मामले में रैना के पीछे एम एस धौनी, शेन वॉटसन व माइकल हसी जैसे बल्लेबाज हैं, लेकिन ये सब उनसे काफी पीछे हैं। रैना ने आइपीएल के पिछले 12 सीजन के प्लेऑफ व फाइनल मैचों में कुल 714 रन बनाए हैं।

#IPL2020 #SureshRaina #IPLPlayoffs